गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देवंधा पंचायत अंतर्गत गोराडीह गांव में बहियार में खेलने के दौरान आठ वर्षीय बच्ची हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी.
बच्ची का नाम लखी कुमारी है. पिता अशोक मंडल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर के ठीक पीछे बहियार में खेलने के दौरान 11 हजार वोल्ट तार टूट कर गिर गया तथा बच्ची इसकी चपेट में आ गयी.
बच्ची के शरीर का दायां हिस्सा व दायां हाथ गंभीर रूप से झुलस गया है. इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.