सम्मेलन में प्रजापति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
गोड्डा : राज्य में प्रजापति समाज के लोगों की आबादी अधिक होने के बाद भी बिखराव के कारण सही ताकत का आकलन नहीं हो पा रहा है. यह बात रविवार को जिला स्तरीय प्रजापति महासंघ के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रजापति ने कही.
कहा कि कुम्हार बरतन निर्माता के साथ ही समाज निर्माता भी हैं. संगठन मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि समाज में कुम्हार जाति की अपनी पहचान है. समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करने की जरूरत है.
गोढ़ी के मधुवन रिसोर्ट में प्रजापति महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. उदघाटन से पूर्व बिरसा मुंडा विद्यालय की छात्रओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.