गोड्डा : नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम में जिले के अमित कुमार मिश्र व शशांक का चयन किया गया है. यह जानकारी सचिव सुरजीत झा ने दी.
श्री झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 13 से 15 जून तक आयोजित 18 वीं नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे. टीम 11 जून को रांची से कुशीनगर के लिए रवाना करेगी. खिलाड़ियों के चयन होने पर विभिन्न संघ के सदस्यों ने हर्ष जताया है.