इसीएल ठेका कंपनी कार्यालय पर बम फेंकने का मामला
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना ईसीएल के ठेका कंपनी के मां अंबे कार्यालय पर बम फेंकने वालों तक अब तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. घटना के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब भी हवा में तीर चला रही है. जबकि थाने में दो अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि गुरुवार को पुलिस ने जानकारी दी है कि एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. लेकिन फिर भी कोई ठोस सुराग इसके खिलाफ नहीं मिल पायी है. बता दें कि इस घटना में अपराधियों ने चार बम फेंके थे. जिसमें से तीन फटा और तीसरा निष्क्रिय हो गया. इसमें कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड भी बाल बाल बच गया था.
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. संदिग्ध के नाम की जानकारी अनुसंधान के ख्याल से थाना प्रभारी द्वारा गोपनीय रखा गया है.
पहले भी फेंका गया था बम
गत वर्ष जुलाई माह में ललमटिया के ओसीपी कार्यालय में बम फेंका गया था. मामले में अपराधियों को गिरफ्तार किया था. बम बनाने वाले अपराधियों से पूछ ताछ के बाद इस बात की जानकारी पुलिस को मिली थी कि बंगाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर केमिकल बम का इस्तेमाल किया गया था. रविवार की रात बम कांड मामले में अज्ञात अपराधियों द्वारा सुतली बम का इस्तेमाल किया गया था.