गोड्डा: सदर प्रखंड के कुरमीचक पंचायत की मुखिया ज्योति कुमार के पति अनंत रामदास की पुलिस ने पिटाई कर दी. पुलिस ने मुखिया केपति पर ग्रामीणों को उकसा कर पंचायत पर्यवेक्षक ओमप्रकाश भारती को बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
पुलिस की पिटाई से अनंत रामदास को चोट आयी है. उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. मुखिया के पति ने एसडीओ गोरांग महतो पर आरोप लगाया कि आवास पर बुला कर पहले से बैठे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने उनके साथ मारपीट की. वहीं एसडीओ पर बुरा बरताव का आरोप लगाया है. श्री रामदास ने बताया कि एसडीओ से बचाव की गुहार लगाने पर केस में फंसाने की बात कही गयी.
कर्मचारी संगठनों ने की निंदा, बैठक कर ममाले में जताया विरोध
कर्मचारी संगठनों ने श्री राम दास के साथ हुई घटना की निंदा की है. कर्मचारी संगठन के लोगों का कहना है कि प्रशासन का रवैया हैरान करने वाला है. कर्मी को वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के सामने पीटा जाता है. यह खेद जनक है .
कर्मचारी संगठनों ने मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि कर्मी पर आरोप है तो विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए थी. पुलिस पदाधिकारी व एसडीओ पर इस तरह के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी संगठन एवं अनुसचिवीय कर्मचारी संगठनों के नेता व सदस्य शामिल थे.