बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के लोहंडिया बाजार के लोगों ने लोहंडिया बस्ती साइट के कोयला उत्खनन कार्य को नौ दिनों से रोक रखा है. अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोरचा के तहत लोहंडिया के विस्थापित दस सूत्री मांग को लेकर आंदोलन जारी रखे हुए है. मांगों में मुख्य रूप से विस्थापन समस्या का अविलंब समाधान, तालाब खुादाई पर रोक, शौचालय, स्कूल तथा सड़क आदि है.
लोहंडिया बाजार व बस्ती के लोगों के बीच बैठक हुई. मगर इस बैठक में दोनों पक्ष के ग्रामीणों के बीच किसी भी प्रकार की कोई सकारात्मक चर्चा व निर्णय नहीं हो पाया. सभी कर्मचारियों द्वारा एटक के अध्यक्ष रामजी साह को आवेदन देते हुये मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस पर श्री साह ने कहा कि दो दिनों के अंदर मामले का निबटारा नहीं किये जाने पर आंदोलन करेंगे और जोरदार तरिके से अपनी मांगों को रखेंगे.