पुलिसिया जुल्म के खिलाफ पोड़ैयाहाट विधायक ने खोला मोरचा
पोड़ैयाहाट : प्रखंड क्षेत्र के थाना मोड़ पर गुरुवार से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव द्वारा धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. चर्चित ‘देवदांड़ हत्याकांड’ अंजनी देवी के मामले में निदरेष लोगों को जेल भेजने को लेकर विधायक श्री यादव ने पुलिसिया जुल्म के खिलाफ मोरचा खोल दिया हैं. विधायक श्री यादव के नेतृत्व में जेवीएम के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण पुलिस के विरुद्ध गोलबंद हो चुके हैं. दिन रात चलने वाले इस धरना-प्रदर्शन की अगुआई स्वयं विधायक श्री यादव कर रहे हैं.