पर्यावरण नियम की उड़ायी धज्जियां
हनवारा : महगामा के जय नारायण उच्च विद्यालय में अतिरिक्त विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक ने मनमानी करते हुए पेड़ को गिरा दिया. संवेदक द्वारा निर्माण कार्य कराने को लकर पर्यावरण नियमों का पालन नहीं किया गया. गौरतलब हो कि आठ लाख की लागत से विद्यालय भवन निर्माण कराया जा रहा है. वहीं महगामा के अंचल अधिकारी शंकर सिंह को जब इस बात की जानकारी दी गयी तो बताया कि पुराने भवन को तोड़कर भवन का निर्माण कराया जाना था. लेकिन ठेकेदार ने मनमानी की है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रज किशोर द्विवेदी का कहना है कि संवेदक को जगह दिया गया था. किन वजहों से पेड़ को गिराया गया इसकी जानकारी नहीं है.