गोड्डा : रेल भाड़े में वृद्धि के विरोध में जेवीएम ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री सदानंद गोड़ा का पुतला कारगिल चौंक पर जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष धनंजय यादव कर रहे थे. मौके पर झाविमो नेताओं ने भाजपा सरकार की पहली उपलब्धियां गिनायी. प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताते हुये नेताओं ने कहा कि भाजपा का अच्छा दिन है न कि देशवासियों के लिये. देश में भाजपा विरोधी लहर है. जनकांक्षाओं को धत्ता बताते हुए मोदी सरकार ने देशवासियों को छलने का काम किया है.
सरकार विरोधी नारे को बुलंद करते हुये रेल में भाड़ा वृद्धि विरोध को वापस लेने की मांग सरकार से की है. सरकार के विरोध में कोसते हुए जनता को भाड़ा वृद्धि के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. इस दौरान महिला मोरचा नेत्री वेणु चौबे, दिलीप साह, विकास सिंह, अमृत पांडेय, पप्पू मंडल, राजेश साह, अमीरूल अंसारी, दिलीप सिंह, कुंदन ठाकुर, रमाकांत प्रसाद, अमरेंद्र अमर, भुदेव पंडित आदि ने भाड़ा वृद्धि का विरोध किया.