गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा देवदांड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार को फिर से लूटपाट की घटना हुई है. इस बार भी अपराधियों ने दिन दहाड़े फिनांस कंपनी से 2.50 लाख रुपये लूट लिये हैं. जिससे लूट हुई है उस कर्मी का नाम जमालुद्दीन अंसारी है जो पाकुड़िया रहने वाला है. लूटपाट की घटना गोड्डा- देवदांड़ मुख्य मार्ग स्थित रघुनाथपुर के पास की है. बताया जाता है घटना को अंजाम दिये जाने के बाद अपराधी देवदांड़ की ओर फरार हो गये. घटना के संबंध में दर्ज शिकायत के मुताबिक उक्त एजेंट पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने पिस्तौल आदि का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. एजेंट स्फूर्ति फिनांस कंपनी के लिए काम करता है. इस कंपनी का आफिस नगर थाना क्षेत्र में शंकर सिनेमा हाल के पास है. लूटपाट की घटना के बाद की सूचना कर्मी ने देवदांड़ थाना को दिया है. देवदांड़ थाना की पुलिस ने पोड़ैयाहाट की पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस ने भुक्तभोगी के साथ घटनास्थल की जांच की. वहीं पोड़ैयाहाट पुलिस ने उक्त कर्मी को पूछताछ के लिए थाने लाया है. लूट की घटना में कितने अपराधी थे तथा कैसी बाइक थी, इसका पता नहीं लग पाया है. पोड़ैयाहाट के थाना प्रभारी वृजमोहन राम से इस संबंध में कहा कि अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है.