Advertisement
ऑटो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, एक घायल
मेहरमा : थाना अंतर्गत घोरीचक भुष्का के बीच ऑटो के धक्के से विवेक मुसहर (30) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुष्का हाट से साइकिल सवार विवेक मुसहर गांव के ही मनिक मुसहर के साथ घोसिचक अपने […]
मेहरमा : थाना अंतर्गत घोरीचक भुष्का के बीच ऑटो के धक्के से विवेक मुसहर (30) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुष्का हाट से साइकिल सवार विवेक मुसहर गांव के ही मनिक मुसहर के साथ घोसिचक अपने घर जाने के क्रम में आॅटो की चपेट में आ गया. हादसे में मौके पर ही विवेक की मौत हो गयी है. जबकि मानिक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों व पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेहरमा सीएचसी पहुंचाया. डॉ रंजन कुमार ने घायल का इलाज किया. मेहरमा थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन ने बताया कि आॅटो व चालक पकड़ में नहीं आया है. पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement