गोड्डा : स्थानीय प्लस टू विद्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अजित कुमार मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. डॉ मिश्र ने कहा कि विद्यालय का इतिहास काफी पुराना है. यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न पदों पर आसीन हैं. विदेशों में भी यहां के छात्रा परचम लहरा रहे हैं. वहीं, प्रभारी प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट व स्काउट एंड गाइड के परेड का निरीक्षण किया. मौके पर शिक्षक उदयकांत सिंह की अगुआई में वर्ग नवम के छात्र अखिलेश कुमार, विजय कुमार, मनमोहन कुमार आदि ने पौधरोपण किया. मौके पर शिक्षक सदानंद खिरहरी, विजय पासवान, मो शम्स तबरेज, शिक्षिका नीलम कुमारी, जितनी दासी, मीना सोरेन आदि शामिल थे.
Advertisement
छात्र विदेशों में लहरा रहे परचम
गोड्डा : स्थानीय प्लस टू विद्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अजित कुमार मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. डॉ मिश्र ने कहा कि विद्यालय का इतिहास काफी पुराना है. यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न पदों पर आसीन हैं. विदेशों में भी यहां के छात्रा परचम लहरा रहे हैं. वहीं, प्रभारी […]
खेलकूद में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
स्थापना दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया. शिक्षक मो सज्जाद आलम व मो मिनसार आलम की देखरेख में बच्चों ने खेलकूद में भाग लिया. नौवीं कक्षा के 100 मीटर बालक दौड़ में राजकिशोर महतो, रोहित कुमार, आनंद आर्या, दसवीं कक्षा के प्रहलाद मंडल, नतिम हुसैन, संजीव कुमार तथा 11वीं व 12वीं में अरमान रजा, नंदन रजक, शहनबाज आलम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में राधिका, सोमा, प्रीति ने बाजी मारी. संगीत कुर्सी दौड में संध्या सफल रही. कब्ड्डी प्रतियोगिता में ग्रुप ए विजेता व ग्रुप बी उप विजेता रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement