15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकस रहने का दिया निर्देश
Advertisement
बालू के अवैध खनन पर हर हाल में लगे रोक
15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकस रहने का दिया निर्देश गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की बैठक हुई. बालू के अवैध उठाव को लेकर हनवारा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर थाना के प्रभारियों को डांट पिलायी गयी. एसपी ने तीनों थानेदारों को कड़ी चेतावनी […]
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की बैठक हुई. बालू के अवैध उठाव को लेकर हनवारा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर थाना के प्रभारियों को डांट पिलायी गयी. एसपी ने तीनों थानेदारों को कड़ी चेतावनी दी. पुलिस अधीक्षक ने हर हाल में अवैध खनन के कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने 15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकस रहने को कहा. बताया कि थानेदार किसी भी हाल में काला झंडा आदि दिखाने की अनुमति नहीं दें.
ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें. साथ ही बकरीद को लेकर भी सजग रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुलिस कप्तान ने लंबित कांडों की समीक्षा की. लंबित वारंट व कुर्की को निष्पादित किये जाने पर बल दिया. एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए घरों पर इश्तेहार चिपकाया जाये. अपराध गोष्ठी में कई थानों के इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement