पथरगामा : प्रखंड के कस्तूरिया पंचायत अंतर्गत बरमसिया-बड़गामा में सोमवार रात्रि स्थानीय ग्रामीणों ने केंदुआ-शामपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बास्की प्रसाद साह की दुकान से कालाबाजारी का दो बोरा चावल साइकिल पर ले जाते एक नाबालिग लड़के को धर दबोचा. यह घटना सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फूल कुमारी को भी दी. सूचना मिलते ही जिप सदस्य बड़गामा पहुंचीं व पूरे मामले की जानकारी लेते हुए कालाबाजारी का चावल पकड़े जाने की सूचना पथरगामा बीडीओ, पथरगामा एमओ व पथरगामा थाना को मोबाइल पर दी.
सूचना मिलते ही एमओ रवींद्र कुमार सिन्हा बड़गामा पहुंचे व मामले की जानकारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपित शामपुर- केंदुआ के डीलर बास्की प्रसाद साह का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. एमओ ने बताया कि जन वितरण का चावल किस ठिकाने पर जा रहा था इसकी भी छानबीन की जा रही है. कहा कि छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. कालाबाजारी का चावल पकड़ने वाले ग्रामीण नंद कुमार साह, श्रीराम तुरी, राकेश रमानी, गणेश रमानी, रामचरण मड़ैया, शैलेंद्र रमानी, सोनाराम मड़ैया, गोपाल साह, पंकज रमानी आदि ने बताया कि पकड़े गये नाबालिग लड़के ने कबूल करते हुए बताया कि संत जोसेफ मध्य विद्यालय बरमसिया के कर्मी अनिल मुर्मू के कहने पर डीलर बास्की प्रसाद साह के जन वितरण प्रणाली की दुकान से चावल संत जोसफ मध्य विद्यालय के हॉस्टल ले जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक ग्रामीणों को इसकी भनक मिली तब तक 4 बोरा चावल नाबालिग लड़के ने हॉस्टल में पहुंचा दिया था. अंतिम 2 बोरा चावल ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग लड़के को रंगे हाथ पकड़ लिया. नाबालिग लड़के ने यह भी बताया कि पिछले महीने भी 6 बोरा चावल संत जोसफ मध्य विद्यालय के हॉस्टल में पहुंचाया था. ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया नाबालिग लड़का गिरिडीह का है जो एक स्कूल के हॉस्टल में रहकर ट्यूशन पढ़ता है. मामले पर संत जोसफ मध्य विद्यालय बरमसिया के फादर जोसेफ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. ग्रामीणों की मांग पर जिप सदस्य फूल कुमारी देवी ने एमओ से आरोपित डीलर के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए डीलर बदले जाने की मांग की है.