Advertisement
पीएनबी चांदा में चोरी का असफल प्रयास
ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा में बीती रात पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया था, लेकिन शटर खोलने में नाकाम रहा. उसके बाद चोर ने दरवाजे के बगल में लगे खिड़की को भी तोड़ने […]
ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा में बीती रात पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया था, लेकिन शटर खोलने में नाकाम रहा. उसके बाद चोर ने दरवाजे के बगल में लगे खिड़की को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन खिड़की नहीं टूटी.
अंत में वेंटिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोर बैंक के अंदर प्रवेश किया. वही एटीएम का दरवाजा तो खोला, लेकिन कैश हाथ नहीं लग पाया. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वायरिंग और लाइट को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा तो गांव में शोर मच गया. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक मनोज तिर्की बैंक पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद बताया कि चोर तो बैंक के अंदर प्रवेश किया, लेकिन कुछ सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
परंतु कैश नहीं ले पाया. इसकी सूचना मंडल प्रमुख बोकारो को देने के बाद स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत, सहायक अवर निरीक्षक एतवा मुंडा दलबल के साथ पहुंच कर पूरी मामले की जानकारी ली. मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि चोर भागने में इसलिए सफल हुए क्योकि बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़ी थी. इसके पूर्व भी ठाकुरगंगटी स्टेट बैंक में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन वहां भी सफलता हासिल नहीं हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement