महगामा : प्रखंड के ग्राम बकनपुर, सिनपुर, गोरगामा आदि गांवों में ग्राम स्वराज अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कई विभाग के पदाधिकारी नदारद थे. इस कारण लाभुक बैरंग घर लौट गये. वहीं, सिनपुर पंचायत के पंचायत भवन में चल रहे शिविर में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा कोई भी पदाधिकारी नहीं थे.
इस संबंध में मुखिया रेखा देवी ने बताया कि शिविर में शिक्षा, बिजली, पीएचइडी, बैंक , स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, कल्याण, सहकारिता आदि विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस कारण पंचायत के विभिन्न गांवों से आये हुए लाभुकों को लौटना पड़ा. ग्राम स्वराज अभियान का शिविर सिर्फ खानापूर्ति है. शिविर में कई विभागों के टेबल लगाये गये थे, लेकिन पदाधिकारी नदारद रहे. वही, शिविर में मौजूद बीपीओ उज्ज्वल चंद्र मंडल से पूछे जाने पर बताया कि शिविर में विभागीय पदाधिकारियों को आना था, लेकिन कई अनुपस्थित थे. शिविर में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों का रिपोर्ट जिला में भेजा जायेगा.