24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये कई विभागों के साहब, लौटे लाभुक

महगामा : प्रखंड के ग्राम बकनपुर, सिनपुर, गोरगामा आदि गांवों में ग्राम स्वराज अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कई विभाग के पदाधिकारी नदारद थे. इस कारण लाभुक बैरंग घर लौट गये. वहीं, सिनपुर पंचायत के पंचायत भवन में चल रहे शिविर में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा […]

महगामा : प्रखंड के ग्राम बकनपुर, सिनपुर, गोरगामा आदि गांवों में ग्राम स्वराज अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कई विभाग के पदाधिकारी नदारद थे. इस कारण लाभुक बैरंग घर लौट गये. वहीं, सिनपुर पंचायत के पंचायत भवन में चल रहे शिविर में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा कोई भी पदाधिकारी नहीं थे.

इस संबंध में मुखिया रेखा देवी ने बताया कि शिविर में शिक्षा, बिजली, पीएचइडी, बैंक , स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, कल्याण, सहकारिता आदि विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस कारण पंचायत के विभिन्न गांवों से आये हुए लाभुकों को लौटना पड़ा. ग्राम स्वराज अभियान का शिविर सिर्फ खानापूर्ति है. शिविर में कई विभागों के टेबल लगाये गये थे, लेकिन पदाधिकारी नदारद रहे. वही, शिविर में मौजूद बीपीओ उज्ज्वल चंद्र मंडल से पूछे जाने पर बताया कि शिविर में विभागीय पदाधिकारियों को आना था, लेकिन कई अनुपस्थित थे. शिविर में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों का रिपोर्ट जिला में भेजा जायेगा.

शिविर में बच्चों ने खेल कर की मस्ती
शिविर से जब पदाधिकारियों को कोई लेना- देना नहीं रह गया है तो शिविर में खाली स्थानों को देख गांव के बच्चे पहुंच गये. घंटों खेल कर बच्चों ने मस्ती की.
भोटेल राय का अनशन छठे दिन भी जारी
कहते हैं एसडीपीओ
मामले को लेकर आवेदन दिया गया था. मामले की जांच थाना प्रभारी से करायी गयी. जांच में पाया गया कि सरकारी जमीन पर ही भोटेल राय घर बना रहा था. गांव के ही हरी राय ने गोचर जमीन पर घर बनाने का विरोध किया तो दोनो में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. दोनों थाना पर भी आये थे. गोचर जमीन पर घर नहीं बनाने की बात कह कर घर भेज गया है.
– आरके मित्रा, एसडीपीओ महागामा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें