गोड्डा के थैलेसिमिया मरीज राजा मांझी के इलाज का पीएम ने लिया संज्ञान
Advertisement
वेलुरु के सीएमसी में होगा राजा का बोनमेरो ट्रांसप्लांट
गोड्डा के थैलेसिमिया मरीज राजा मांझी के इलाज का पीएम ने लिया संज्ञान प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख की राशि स्वीकृत इंतेखाब आलम गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थैलेसिमिया से पीड़ित आठ साल के बच्चे राजा मांझी के इलाज का संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये की स्वीकृति पीएम […]
प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख की राशि स्वीकृत
इंतेखाब आलम
गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थैलेसिमिया से पीड़ित आठ साल के बच्चे राजा मांझी के इलाज का संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये की स्वीकृति पीएम की ओर से दी गयी है. अब राजा मांझी का वेलुरु के सीएमसी में बॉनमेरो ट्रांसप्लांट हो पायेगा. थैलेसिमिया से ग्रसित दोनों बच्चे के इलाज के लिए पिता जयकांत मांझी व मां गीता देवी ने हर दरबार में गुहार लगायी थी, लेकिन उसके दु:खों पर चार सीएस के अलावा किसी भी जनप्रतिनिधि ने महलम तक नहीं लगाया और न ही कोई प्रयास किया.
सबसे पहले प्रभात खबर ने थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों की खबर छापी थी : सुदूर क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार व पीड़ित परिवार की सुध किसी ने नहीं लिया. मामले को सबसे पहले प्रभात खबर ने संज्ञान लेते हुए प्रमुखता से अखबार की सुर्खियां बनायी थी. तो दोनों बच्चों को सिस्टम की ओर से रक्त चढ़ाये जाने की व्यवस्था करायी गयी.
जयकांत के दोनों पुत्र को थैलेसिमिया : गोड्डा के सदर प्रखंड अंतर्गत चरकाकोल गांव निवासी जयकांत मांझी के दो पुत्र राजा मांझी व कृष्णा मांझी है. दोनों ही थैलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. हर माह दोनों बच्चों को रक्त चढ़ा कर जिंदगी बचाया जाता है. जयकांत मजदूरी पेशा कर घर किसी तरह चला पाता है.
कर्मियों ने दी जयकांत को आर्थिक मदद
सोमवार को मलेरिया विभाग के कर्मियों की ओर से जयकांत मांझी को दो हजार रुपये मदद कर गाड़ी भाड़ा व रेल टिकट के लिए दिया गया है. पुत्र राजा मांझी को वेलुरु ले कर जाने लायक रुपये जयकांत के पास नहीं थे. विभाग के हेमंत कुमार, प्रभात रंजन, विकास कुमार, अनिल कुमार साह, गौतम कुमार, जयराम पंजियारा की ओर से अार्थिक मदद दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement