गोड्डा : गोड्डा में एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि गोड्डा तेजी से औद्योगिक रूप से उभरता हुआ जिला है. यहां विकास की असीम संभावनाएं है. उन्होंने बताया कि बहुत महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे मेडिकल काॅलेज, सैनिक स्कूल, कोल माइनिंग ऑपरेशन, पावर प्लांट आदि को यहां लगाया जाना है. इसके लिए यहां एयरपोर्ट जरूरी है.
उन्होंने बताया है कि गोड्डा के पास कोई एयरपोर्ट नहीं है सिर्फ छोटा हेलीपैड है. इसका विस्तार करने पर तकरीबन सात हजार फिट का रनवे बन जायेगा तब कहीं जाकर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए कम से कम 40 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो गोड्डा प्रखंड में ही है. बताया कि उड्डयन योजना से इस क्षेत्र का विस्तार किया जा सकता है.