गोड्डा : भाकपा माले ने गरीबों व भूमिहीन परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने के विरोध में गोड्डा अंचल परिसर में धरना दिया. इसका नेतृत्व भाकपा माले के अरुण सहाय ने किया. धरना के पूर्व माले की ओर से शहर में रैली भी निकाली गयी. जिसमें शामिल महिलाओं ने परंपरागत हथियारों से लैस होकर प्रदर्शन किया .कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे माले नेता ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर अकेले सिर्फ गोड्डा प्रखंड से हजारों परिवार बेघर हुए हैं.
Advertisement
उजाड़ने से पहले गरीबों को बसाये प्रशासन
गोड्डा : भाकपा माले ने गरीबों व भूमिहीन परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने के विरोध में गोड्डा अंचल परिसर में धरना दिया. इसका नेतृत्व भाकपा माले के अरुण सहाय ने किया. धरना के पूर्व माले की ओर से शहर में रैली भी निकाली गयी. जिसमें शामिल महिलाओं ने परंपरागत हथियारों से लैस होकर […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद कराने की मांग
भूमिहीनों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. नेताओं ने कहा कि गरीबों का उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री जनसंवाद के नाम पर हजारों हजार परिवार बेघर हुए हैं. साथ ही बरसात के दौरान किसी प्रकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाये जाने की भी मांग की.
साथ ही उच्चत्तम न्यायालय द्वारा भी गरीबों को बसाये जाने के लिये तीन डिसमिल जमीन दिये जाने की भी मांग की गयी है. इसके साथ ही माले जिला मंत्री मनोज कुशवाहा ने गरीबों के आवास को उजाड़े जाने के सवाल पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है न कि गरीबों के लिए. जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल प्रशासन बेदर्दी से गरीबों के आशियाने को उजाड़ने का काम कर रहा है. प्रदर्शन के उपरांत कुल पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान सभा को अंचल मंत्री रामदास साह, श्याम मंडल, संतोष राउत, शिव कमार,चतुरी मांझी ने भी संबोधित किया. मुख्य रूप से भीम मंडल, अनिल मांझी, रीता देवी, मुन्ना राउत, राजू राउत, मुन्ना पासवान, फूलमनी देवी, उमा देवी, कनकी देवी, कुसमी देवी, रेणु देवी आदि मौजूद थे.
यह है मांगें: गोड्डा प्रखंड के भूमिहीनों को सरकारी आदेश के आलोक में तीन डिसमिल जमीन दिया जाये, पूर्व में हटाये गये परिवारों की त्रुटियों को दूर किया जाये, राशन कार्ड व पेंशन योजना से वंचित परिवारों को राशन कार्ड आदि सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement