गोड्डा : ग्राम स्वराज अभियान में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को नगर भवन में उन्मुखीकरण पर कार्यशाला आयोजित की गयी. . इस अभियान के तहत द्वितीय चरण के अभियान को सफल बनाये जाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम में डीडीसी वरुण रंजन ने विषय प्रवेश कराया. कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य सिर्फ गोड्डा जिले के पिछड़ेपन को दूर करना है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ग्राम स्वराज अभियान के तहत इस जिले के कुल 412 वैसे गांव जिनकी आबादी 1000 से ज्यादा है को चिह्नित किया है. इन 412 ग्रामों में भारत सरकार से संचालित सात प्रकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना व मिशन इंद्रधनुष के तहत एक जून 2018 से 15 अगस्त 2018 के बीच शत-प्रतिशत किया जाना है. इसके अतिरिक्त नीति आयोग ने निर्धारित पैरामीटर जैसे कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास जिनमें गोड्डा जिला काफी पिछड़ा हुआ है में भी युद्धस्तर पर लगने की जरूरत है. बताया कि लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिला स्तर से कार्य योजना तैयार की गयी है.