19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 घंटे साइकिल चलाकर ग्रामीणों को नशापान के खिलाफ लतीफ ने किया जागरूक

गोड्डा : समाज सुधार मंच की ओर से लगातार नशाखोरी के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है. रमजान के पावन पर्व पर व विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंच के संस्थापक लतीफ अंसारी ने 18 घंटे साइकिल चलाकर नशापान से दूर रहने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. लतीफ ने बताया कि […]

गोड्डा : समाज सुधार मंच की ओर से लगातार नशाखोरी के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है. रमजान के पावन पर्व पर व विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंच के संस्थापक लतीफ अंसारी ने 18 घंटे साइकिल चलाकर नशापान से दूर रहने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. लतीफ ने बताया कि गुरुवार के सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पोडैयाहाट के कठौन गांव से नाशाखोरी के विरुद्ध साइकिल चलाकर जागरूकता अभियान निकाल था. उन्होंने नशाखोरी के विरुद्ध लोगों को संकल्प दिलाया गया. कठौन के बाद गोड्डा होते हुए पथरगामा, नूनाजोर, महागामा, कसबा, स्रीमतपुर, नयानगर, दिग्घी, हनवारा, नरैनी, कोयला, परसा, विशेषखानी, बेलडीहा, बसंतराय, बाघाकोल, जहाजकित्ता, महेशपुर सहित दर्जनों गांव में भ्रमण कर नशा से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया. लतीफ ने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ से अधिक किशोर तंबाकू सेवन की शुरुआत करते है.

जबकि तंबाकू के कारण भारत में हर साल करीब दस लाख लोगों की जान चली जाती है. तंबाकू से बनने वाली चीजों से हद्रय रोग, लकवा, ब्रोन्काईिटस, दमा, अलसर, टीबी, बांझपन, मोतियाबिंद,, मिर्गी के अलावे कैंसर जैसी बीमारियां होती है. वहीं नशा का सेवन कर बाइक चलाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है. गोड्डा मे इन दिनों सडक दुर्घटना में काफी इजाफा हो गया है. दिन भर लोगों को जागरूक करने के बाद लतीफ साइकिल से संध्या करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गोड्डा लौटे . मौके पर दौरान मो अशद, मो मुस्तफा कमाल, आलम, शाकिर अहमद, जवेद आलम, जहांगीर आलम, अखलद, विनोद हरिजन, जलधर सोनार, वासुदेव हरिजन, मो इकबाल, नौशी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें