डीसी ने आइटीआइ पोड़ैयाहाट के बिल्डिंग में जल्द से जल्द पढ़ाई प्रारंभ करने की दिशा में चर्चा की
Advertisement
सही प्रशिक्षण से ही छात्रों को मिलेगा रोजगार
डीसी ने आइटीआइ पोड़ैयाहाट के बिल्डिंग में जल्द से जल्द पढ़ाई प्रारंभ करने की दिशा में चर्चा की गोड्डा : समाहरनालय के कक्ष में डीसी किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. मुख्य रूप से आईटीआई कॉलेज सिकटिया गोड्डा , महिला आइटीआइ सिकटिया, सुन्दरपहाड़ी आइटीआइ के प्रिसिंपल एवं नोड़ल पदाधिकारी, श्रम […]
गोड्डा : समाहरनालय के कक्ष में डीसी किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. मुख्य रूप से आईटीआई कॉलेज सिकटिया गोड्डा , महिला आइटीआइ सिकटिया, सुन्दरपहाड़ी आइटीआइ के प्रिसिंपल एवं नोड़ल पदाधिकारी, श्रम नियोजन अधिक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अनुदेशक के साथ संयुक्त बैठक के दौरान डीसी ने आवश्यक जानकारी व निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान जिले के लधु ललमटिया के मुख्य अनुदेशक ने बताया कि नया भवन बनकर तैयार है, मगर हस्तक्षार नहीं होने से आइटीआइ भवन हैंड ओवर नहीं हो पा रहा है. डीसी ने आइटीआइ पोड़ैयाहाट के बिल्डिंग के बारे में जानकारी ली.
जल्द से जल्द पढ़ाई प्रारंभ करने की दिशा में आगे की कार्रवाई पर चर्चा किया. वहीं डीसी ने कहा कि जिले में संचालित आइटीआइ कॉलेजों में जितने भी ट्रेड है अभ्यर्थियों का दाखिला हुआ हो उन्होंने सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जाये. ताकि छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर एक कुशल कुशल श्रमिक बने. विभाग की ओर से आइटीआई कॉलेज में अनुदेशक के लिए रिक्त पदों को भरने की दिशा में किये जा रहे प्रयास पर भी बल दिया जाये. जल्द ही बने नये भवन को हैंड ओवर किया जायेगा. ताकि आइटीआइ कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो सके . मौके पर जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, श्रम नियोजन अधिक्षक संजय आनंद, ओ.पी जिंदल के प्राचार्य एच एन मिश्रा, आई. टी. आई के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement