गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के माणिकपुर के डहुपघार गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. मारपीट की घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि चार कट्ठा जमीन के विवाद में मारपीट हुई है. अजय मांझी (35) को अधिक चोट लगी है. इसके अलावा दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं.
पोड़ैयाहाट सीएचसी व सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कराया गया. घटना में अजय मांझी के पिता राधे मांझी, पार्वती देवी, अनीता देवी व सात साल का बच्चा लड्डू मांझी घायल हो गया. वहीं, दूसरे पक्ष के सहदेव मांझी, दीपक मांझी, लालू मांझी, जलधर मांझी, अनिल मांझी, सुबोध, रामेश्वर पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट लगी है.