पथरगामा : सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे कस्तूरिया पंचायत अंतर्गत बरमसिया नहर पुल के नीचे बाइक सहित दो युवती व एक युवक बेहोशी की हालत में पाये गये. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवकों की नजर नहर के नीचे अचेत अवस्था में पड़े युवक व युवती पर पड़ी. इसकी सूचना चौकीदार को दी गयी.
चौकीदार ने मैजिक वाहन से तीनों युवक-युवतियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेफर हुए युवक युवतियों में ऊपरबंधा के 24 वर्षीय नीरज कुमार मुर्मू, सिकटिया की 15 वर्षीय पिंकी टुडू व 16 वर्षीय सुनीता टुडू शामिल हैं. डॉक्टर ने बताया कि तीनों युवक-युवतियों के सिर, कमर, पेट व छाती पर गंभीर चोट है.
बताया गया कि पिंकी टुडू की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तीनों युवक-युवती एचएफ डीलक्स बाइक (जेएच17जी/1419) से डहुआ मेला देख कर लौट रहे थे. अनियंत्रित होकर बाइक बरमसिया नहर पुल से लगभग 10 फुट नीचे जा गिरी. घटना के बाद बाइक का अगला व पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.