बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के महगामा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर तेलगामा गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये. एक बाइक पर सवार कृष्ण कुमार महतो व लखीराम राजमहल थाना क्षेत्र के भैंसमारी गांव के रहने वाले हैं. वे घर से महगामा के बलिया गांव जा रहे थे. दूसरे बाइक पर सवार उमा देवी व उनका पुत्र राजन कुमार सिंह सैदापुर बरियाती गांव के हैं.
उमा देवी अपने भाई की शादी में शामिल होने सौगुनी बाराहाट जा रही थी. थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने कहा कि महगामा अस्पताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. उमा देवी को सिर में चोट आयी है व राजन कुमार सिंह का पैर टूट गया है. जिसे व रेफर किया जा रहा है. दोनों बाइकों को जब्त कर थाने में रखा गया है. घटनास्थल पर झाविमो के युवा नेता प्रमोद कुमार पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.