गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के सुंडमारा गांव में चापाकल को ठीक कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के मिस्त्री की ओर से बंद पड़े चापाकलों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. विभागीय मिस्त्री ने उप-स्वास्थ्य केंद्र सुंडमारा के पास के चापाकल की तकनीकी खराबी को ठीक कर उसे चालू कर दिया है. इस चापाकल के ठीक होने से आस-पास के घरों की परेशानी दूर हो गयी है. साथ ही उप-स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों के अलावा कर्मियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा, लेकिन उपेंद्र राम के घर के पास बंद पड़े चापाकल को ठीक करने में मिस्त्री को असफलता हाथ लगी है.
मिस्त्री का कहना है कि इस चापाकल में पाइप की जरूरत है. बता दें कि सुंडमारा गांव में पेयजल की समस्या व खराब पड़े चापाकलों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. खबर छपने केे बाद विभाग के पदाधिकारी हरकत में आये और गांव मिस्त्री को भेज कर चापाकल के मरम्मती का कार्य कराया गया. इधर, सुंडमारा गांव के ग्रामीण पिंटू गुप्ता, मुकेश कुमार, पंकज गुप्ता आदि ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभात खबर के पहल से गांव में खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रभात खबर के इस प्रयास की प्रशंसा की है.