मेहरमा : मेहरमा के शाही चक गांव में मंगलवार को चार बच्चे की मां गीता देवी (35 वर्ष) अपने तीन वर्ष के बच्चे के साथ प्रेमी मनोज दास के घर रहने के लिये पहुंच गयी. बाकी तीन बच्चे जो 12 साल, 10 साल तथा छह साल के हैं उन्हें अपने ससुर के पास छोड़ गयी.
प्रेमी मनोज के घर पहुंचते ही मनोज के पिता श्याम लाल दास आग बबूला हो गये. प्रेमी के पिता श्याम लाल ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र को बरगला कर महिला ने ऐसा किया है. मनोज के पिता श्याम लाल ने इस बाबत थाने में शिकायत की. एएसआइ कमला सिंह द्वारा प्रेमी युगल को थाना बुला कर कारण पूछा गया. मनोज ने इस बात को स्वीकार किया कि महिला के साथ लगातार छह वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमी युगल ने पुलिस के समक्ष साथ रहने की इच्छा जतायी है.
दिल्ली में कमाता है पति अरुण तांती
महिला का पति अरुण तांती दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. बच्चे व परिवार का पेट भरने के लिये मेहनत करने वाला अरुण शायद इस बात से अनजान था कि घर में कुछ और ही पुलाव पक रहा है.
हालांकि एएसआइ श्री सिंह ने गीता देवी के पति अरुण तांती के दिल्ली से लौटने तक महिला व बच्चों को प्रेमी मनोज दास के घर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पति के घर लौटने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.