टायर गोदाम से सटा स्टूडियो जलने से बचा
Advertisement
टायर गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
टायर गोदाम से सटा स्टूडियो जलने से बचा मौके पर दो घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन दस्ता महगामा : महगामा थाना से सटे ऊर्जा नगर गेट के समीप टायर गोदाम में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गयी. घटना में गोदाम में रखे करीब दस लाख के टायर जल कर राख हो गये. इस दौरान टायर […]
मौके पर दो घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन दस्ता
महगामा : महगामा थाना से सटे ऊर्जा नगर गेट के समीप टायर गोदाम में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गयी. घटना में गोदाम में रखे करीब दस लाख के टायर जल कर राख हो गये. इस दौरान टायर गोदाम की छत पर स्थित स्टूडियो जलने से बच गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना ग्रामीणों के बस की बात नहीं थी. आग लगने की सूचना महगामा पुलिस व इसीएल के वरीय पदाधिकारी को दी गयी. घटना के दो घंटे बाद इसीएल का अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि इतनी देर में गोदाम में रखे टायर जल गये थे .
टायर गोदाम मालिक निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही एक गाड़ी टायर मंगाया गया था. टायरों को गोदाम में रखकर रात में घर चला गया. बुधवार की सुबह अचानक गोदाम में आग लगने की खबर ग्रामीणों से मिली. जब तक मौके पर पहुंचा, तब तक पूरा टायर राख हो चुका था.
आग लगने के कारणों का पता नहीं : गोदाम मालिक ने आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि कमरे में बिजली की व्यवस्था नहीं है. शॉर्ट सर्किट से आग तो लग नहीं सकती. टायर गोदाम के मालिक ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि अगलगी में 10 लाख के टायर जल कर राख गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement