गोड्डा : गोड्डा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरमोर मिशन टोला में एक दो माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. यह आरोप गांव के ही एक 50 वर्षीय अधेड़ पर लगा है. बताया जाता है कि आरोपी को गांव में ही पकड़ लिया गया है. पकड़ाये व्यक्ति का नाम गोवर्धन साह है.
ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर आरोपित को अपने गिरफ्त में ले लिया. हालांकि इस घटना के बाद बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपित की थोड़ी पिटायी भी कर दी है. देर शाम पीड़िता व परिजनों को अस्पताल लाया गया तथा अस्पताल में इलाज भी कराया गया. इस दौरान इंस्पेक्टर ब्रज किशोर प्रसाद, थाना प्रभारी उमेश मोदी भी थे. इनके प्रयास से ही पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए लाया गया. इधर, इंस्पेक्टर ब्रज किशोर प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.