पथरगामा : गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बाबूपुर मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक भलसुंधिया गांव का पंकज यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पंकज बाइक से भलसुंधिया से पथरगामा बाजार जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया.
धक्का इतना जबर्दस्त था कि बाइक सवार शिव मंदिर की दीवार से जा टकराया. स्थानीय लोगों व घायल के पिता नवीन यादव की मदद से पंकज को सीएचसी पथरगामा पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ पीएन दर्वे द्वारा बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि घायल के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट है.
मालूम हो कि बाबूपुर मोड़ डेंजर जोन बन चुका है. अक्सर यहां पर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. बाबूपुर मोड़ घुमावदार होने के कारण चालकों को सामने से आ रहे वाहन का पता नहीं चल पाता है.