24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा के बंदियों को सिखाया जायेगा कंप्यूटर

इच्छुक बंदियों को मिलेगा नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण पीडीजे ने वार्डों का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को दिया निर्देश गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में शुक्रवार को पीडीजे मो शाकिर व एसपी राजीव रंजन सिंह ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. डालसा की ओर से मंडल कारा में एक कंप्यूटर उपलब्ध […]

इच्छुक बंदियों को मिलेगा नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण

पीडीजे ने वार्डों का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को दिया निर्देश
गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में शुक्रवार को पीडीजे मो शाकिर व एसपी राजीव रंजन सिंह ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. डालसा की ओर से मंडल कारा में एक कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है. उद्घाटन के बाद पीडीजे मो शाकिर ने कहा कि मंडल कारा के इच्छुक बंदियों को नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बंदियों के बीच कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया. कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त एक बंदी को प्रशिक्षक बनाया गया है. वह किशोर व शिक्षित बंदियों को प्रशिक्षण देगा.
पीडीजे ने वार्डों का किया निरीक्षण
पीडीजे ने मंडल कारा के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कारा की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, भोजन, महिला वार्ड, जुवेनाइल वार्ड आदि का जायजा लिया. उन्होंने कुछ बंदियों को शीघ्र चिकित्सा जांच कराने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया.
बंदियों में खुशी : कारा में बंद कैदियों में कंप्यूटर शिक्षा मिलने को लेकर खुशी देखी गयी. पीडीजे ने बंदियों से कुशल क्षेम भी पूछा. इस दौरान रजिस्ट्रार आनंदा सिंह, सब जज सह डालसा सचिव एसके सिंह, जेल अधीक्षक मनोज कुमार, डालसा कार्यालय सहायक दीपक कुमार, राजीव शंकर, जेल कर्मी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें