23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपुर-गरबन्ना पहुंची मेडिकल टीम

गोड्डा : सदर पीएचसी क्षेत्र के हरिपुर व गरबन्ना गांव में चेचक के महामारी का रूप लिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य महकमा बुधवार को हरिपुर व गरबन्ना के आठ टोले के पीड़ितों की सुधि ली है. दस बजे के बाद ही स्वास्थ्य […]

गोड्डा : सदर पीएचसी क्षेत्र के हरिपुर व गरबन्ना गांव में चेचक के महामारी का रूप लिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य महकमा बुधवार को हरिपुर व गरबन्ना के आठ टोले के पीड़ितों की सुधि ली है. दस बजे के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर जांच शुरू कर दी. सिविल सर्जन डॉ. बनदेवी झा ने दो मेडिकल टीम का गठन कर गांव में भेजा था. एक टीम में डीआरएसएचओ डॉ अनंत कुमार झा, यूनिसेफ जिला कोऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी व दूसरी टीम में डॉ. उज्ज्वल कुमार के अलावा डब्ल्यूएचओ के कर्मी शामिल थे.

टीम ने की स्वास्थ्य जांच : हरिपुर व गरबन्ना में टीम द्वारा गांव में घूम कर बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. डॉ. झा व श्री त्रिवेदी ने स्कूल में जाकर बच्चों को देखा. मौके पर ही पीड़ित बच्चों को एक सप्ताह तक स्कूल नहीं आने की बात कही गयी. मेडिकल टीम की ओर से पहले दिन करीब दो सौ रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. पीड़िताें का ब्लड सैंपल भी लिया गया है. एक माह से अधिक समय से चेचक पीड़ितों ने जांच करायी.
प्रभात खबर को दिया साधुवाद : एक माह से बीमारी से जूझ रहे ग्रामीणों की प्रशासन व विभाग द्वारा सुधि नहीं लिए जाने के बाद प्रभात खबर प्रकाशित करने पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार, अशोक झा, निरंजन सिकदार, सुनील सिकदार, हृदय मांझी, राजाराम यादव, विमल मांझी, देवानंद सिकदार, संजय सिकदार, मंटू यादव आदि ने प्रभात खबर को साधुवाद दिया है.
श्यामपुर व हरलाल टोला में भी मिल रहे चेचक पीड़ित : कंहवारा पंचायत के सदर पीएचसी अंतर्गत श्यामपुर व हरलाल टोला में भी चेचक से पीड़ित रोगी मिल रहे हैं. स्वास्थ्य टीम की ओर से ऐसे रोगियों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. बता दें कि बडा व छोटा चेचक होने से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है.
महीनों से फैला है चेचक
हरिपुर व गरबन्ना के सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने कहा कि एक माह से अधिक समय से दोनों गांवों के आठ टोला में चेचक फैला हुआ है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विभाग को समय पर सूचना नहीं दी गयी. प्रभात खबर द्वारा सुधि लिए जाने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची है.
एक बार फिर प्रभात खबर को धन्यवाद : सीएस
एक बार फिर प्रभात खबर को मामले में संज्ञान लेकर सूचना देने के लिये धन्यवाद करती हूं. बोर्ड की बैठक में टीम गठित कर हरिपुर व गरबन्ना गांव का सर्वे कराया गया है. मिजिल्स, चिकन पॉक्स के रोगी मिल रहे हैं. विटामिन ए की खुराक पीड़ितों को दी गयी है. हरिपुर व गरबन्ना के अलावा हरलाल टोला, श्यामपुर में भी स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है.
टीम में शामिल डॉक्टरों द्वारा पीड़ित बच्चों को 14 दिनों तक स्कूल नहीं जाने को कहा गया है. पहले दिन दो से ढाई सौ रोगियों की जांच की गयी व उनके ब्लड सैंपल भी लिये गये. इस मामले में लापरवाही हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को मेडिकल टीम हाउस टू हाउस जांच कर इलाज करेगी.
– डॉ. बनदेवी झा, सिविल सर्जन गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें