पोस्टऑफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट योजना की होगी शुरुआत
Advertisement
अब गोड्डा डाकघर में बनेगा नि:शुल्क आधार कार्ड
पोस्टऑफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट योजना की होगी शुरुआत गोड्डा : अब गोड्डा डाक घर में नि:शुल्क आधार कार्ड बनेगा. साथ ही पूर्व की तरह आधार कार्ड में सुधार भी किया जायेगा. पोस्टऑफिस में बने सेंटर का उदघाटन सोमवार को दुमका से आये वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाम ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों […]
गोड्डा : अब गोड्डा डाक घर में नि:शुल्क आधार कार्ड बनेगा. साथ ही पूर्व की तरह आधार कार्ड में सुधार भी किया जायेगा. पोस्टऑफिस में बने सेंटर का उदघाटन सोमवार को दुमका से आये वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाम ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को आधार कार्ड बनाने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आधार बनाने के लिए किसी प्रकार का फी नहीं लिया जायेगा. पोस्टऑफिस में आसानी से यह काम होगा. बताया कि पोस्टऑफिस में ही अब तरह- तरह की सुविधाएं दी जा रही है. सिस्टम को पूर्ण रूप से आनलाइन कर दिया गया है. बहुत जल्द ही पोस्टऑफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट की योजना शुरू होगी. बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से करेंट एकाउंट आदि भी खोले जायेंगे. बेहतर सेवा दिये जाने के सवाल पर सत्यकाम ने कहा कि कर्मचारियों की कमी है.
जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. पोस्टऑफिस में ही अधिकांश मामलों का निबटारा होगा. अधीक्षक ने दुमका के महामेला में सहकर्मियों के पुरस्कृत होने पर बधाई दी. कार्यक्रम में अनुपम कुमार, दिवाकर दीपक, दिनेश राय, अमित झा, प्रीति झा, रवींद्र दास आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement