हनवारा : महगामा थाना क्षेत्र के शांतिनगर की रहनेवाली चंदा देवी उम्र (33) वर्ष ने परिवाद पत्र दायर कर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. महिला द्वारा इस मामले में छोड़ा सिमडा गांव के सुनील कुमार पंडित को आरोपी बनाया गया है. परिवाद पत्र में दी गयी जानकारी में महिला ने बताया है कि वह महगामा में ही काम कर लौट रही थी.
इसी दौरान आरोपी बोलेरो पर सवार होकर आये और जबरन उठा कर दियाजोरी जंगल के पास ले जाकर छेड़खानी की गयी. विरोध किये जाने व हंगामा किये जाने पर आरोपी वाहन से उतारकर फरार हो गये. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है.