दादी साहिबा की मजार पर उर्स का आयोजन
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के बुधवाचक गांव स्थित दादी साहिबा के मजार पर हर साल की तरह इस बार भी उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों द्वारा चादरपोशी की गयी.
चादरपोशी के लिये गोड्डा सहित झारखंड, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा बंगाल के भी अकीदतमंद पहुंचे.
मौलाना ने चादर चढ़ा कर की शुरुआत : बुधवाचक के खनका शरीफ मजार पर चादर चढ़ाया गया. सर्वप्रथम मौलान हबीबुल्लाह साह ने चादर पोशी कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान चादर पोशी का दौर चलता रहा.
करीब 300 से ज्यादा चादरपोशी दादी साहिबा के मजार पर की गयी. चादर पोशी के लिये बंगाल के कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, भागलपुर, बांका, साहिबगंज, पलामू, बरहरवा से अकीदतमंद पहुंचे थे. इस मौके पर अमजर हुसैन, सफरूद्दीन अंसारी, पंचायत के मुखिया रफीक अहमद, खालिद हुसैन के अलावे लगभग हजारों ग्रामीण मौजूद थे.