28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में फंदे से लटका मिला शव

दुखद. शामपुर गांव में विवाहिता की संदेहास्पद मौत चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध होने की चर्चा गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा शामपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. विवाहिता का शव गांव से काफी दूर पुराने घर में फंदे से लटका मिला. मृतका का नाम मनचनिया […]

दुखद. शामपुर गांव में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध होने की चर्चा
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा शामपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. विवाहिता का शव गांव से काफी दूर पुराने घर में फंदे से लटका मिला. मृतका का नाम मनचनिया देवी पति श्रवण साह बताया जाता है. उसकी शव को दोपहर में देखा गया. गांव के लोगों को ही इसकी सूचना दी गयी और मुखिया को भी. मुखिया ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. गांव में शव मिलने की जानकारी होने पर लोग जमा हो गये. पुलिस के पहुंचने पर लाश को फंदे से उतारा गया.
क्या है मामला
मामला चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध से जोड़ कर देखा जा रहा है. महिला को गांव में सुबह सात बजे तक देखा गया था. महिला परसा मोड़ से शामपुर गांव आयी थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का संबंध चचेरे देवर धर्मेंद्र साह के साथ था. इसको लेकर सोमवार की देर शाम गांव में पंचायती भी हुई थी. पंचायती में महिला ने चचेरे देवर के साथ रहने की बात स्वीकार की थी. बताया जाता है कि देवर के साथ मृतक महिला का संबंध बन गया था. मृतक का पति दिल्ली में रहता है. मृतका को पंद्रह साल की एक बेटी है जो काम करती है. सुबह में देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को खाने- पीने को भी कहा. महिला देवर को ही खोज रही थी, लेकिन थोड़े ही देर बाद गांव में ही टूटे- फूटे घर में महिला की लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली.
वाह रे पुलिस! पांच किमी
पहुंचने में लगे 3 घंटे
घटना सुबह की थी. शव मिलने की जानकारी पुलिस को करीब साढ़े बारह बजे ही मिल गयी थी. लेकिन पुलिस करीब संध्या 4 बजे पहुंची. इसके कारण शव को देर शाम शामपुर गांव से गोड्डा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये लाया गया. ये तो पुलिस की तत्परता है. सूचना होने के बाद भी पुलिस को पांच किमी की दूरी तय करने में पांच घंटे लग गये.
घटना के बाद से देवर फरार
घटना के बाद से चचेरा देवर फरार बताया जाता है. गांव में अता- पता नहीं हैं. पुलिस ने धर्मेंद्र साह को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. धर्मेंद्र के पिता का कहना है कि वह देर रात से ही फरार है. कहां गया है इसकी जानकारी नहीं है.
”परिजनों के लिखित आवेदन व फर्द बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ”
-जितेंद्र आजाद, थाना प्रभारी,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें