पथरगामा थाना मोड़ के समीप सीओ ने की कार्रवाई
Advertisement
छापेमारी में बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त
पथरगामा थाना मोड़ के समीप सीओ ने की कार्रवाई पथरगामा : अंचलाधिकारी राजू कमल ने सोमवार को पथरगामा थाना मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सड़क से गुजर रहे बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, पथरगामा थाना के एएसआइ बीके गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल […]
पथरगामा : अंचलाधिकारी राजू कमल ने सोमवार को पथरगामा थाना मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सड़क से गुजर रहे बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, पथरगामा थाना के एएसआइ बीके गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. सभी ट्रैक्टरों को पथरगामा थाने में जब्त कर रखा गया है. अंचलाधिकारी राजू कमल ने बताया कि पकड़े गये सभी ट्रैक्टरों में बालू ओवर लोड था. पकड़े गये पांच ट्रैक्टरों में चार ट्रैक्टर चालक द्वारा चालान प्रस्तुत किया गया,
किंतु अन्य आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किया. वहीं एक ट्रैक्टर चालक के पास न तो चालान था और न ही कोई कागजात. इसकी सूचना परिवहन विभाग व माइनिंग विभाग को दे दी गयी है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. जब्त ट्रैक्टरों का नंबर जेएच-17सी- 1955, जेएच-17 इ- 7342, जेएच- 17जे- 2852, जेएच-17एन- 6462, जेएच-17 इ- 9930 व जेएच-17एन- 8567 है. ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना खनन पदाधिकारी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement