गोड्डा : बच्चों व अभिभावकों के लिए यह खुशखबरी बेहद राहत देने वाली है. अब 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. ठंड के कारण दिन का पारा लगातार घट रहा है. बुधवार को कनकनी वाली हवा के साथ अधिकतम तापमान 19 […]
गोड्डा : बच्चों व अभिभावकों के लिए यह खुशखबरी बेहद राहत देने वाली है. अब 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. ठंड के कारण दिन का पारा लगातार घट रहा है. बुधवार को कनकनी वाली हवा के साथ अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम मात्र 6 डिग्री रहा. दस साल के ठंड का रिकाॅर्ड टूट गया है. इधर ठंड के कारण छोटे बच्चे को हो रही परेशानी को देखते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने 15 जनवरी तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है.
जारी निर्देश के आलोक में प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष समीर दुबे व संरक्षक प्रलय सिंह ने बताया कि देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया है. वहीं गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन, ज्ञान स्थली स्कूल के निदेशक समीर दूबे, भारत भारती की सचिव शोभा कुमारी सिंह व डीएवी स्कूल के सचिव देवनंदन महतो संत थामस स्कूल के फादर राइपन, जेपी हाेली मिशन के निदेशक पंकज घोषाल आदि ने अपने स्कूलों को बंद करने की जानकारी दी है.
अब 16 जनवरी को खुलेंगे सभी स्कूल
टूट रहा है रिकाॅर्ड
पथरगामा बाजार के करीब 70 वर्षीय छेदी टिबड़ेवाल ने बताया कि दस साल के ठंड के रिकाॅर्ड को इस वर्ष के ठंड से टूटता दिख रहा है. बताया कि पहले ठंड थी मगर इस तरह की ठंड नहीं देखी है.
कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, कई बसे ंनहीं चल रही
कोहरे के कारण गोड्डा से विभिन्न जगहों की ओर जाने वाली यात्री बसों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. कई रूट की बसें तो बंद कर दी गयी हैं. वहीं कई रूट की बसें धीमी हो गयी हैं. जहां पहुंचने में दो घंटे लगते थे कोहरे के कारण पांच घंटे लग रहे हैं. उधर कोहरे के समय सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम देखी जा रही रही है. लोग कोहरे के डर से निजी वाहन भी लेकर नहीं निकल रहे हैं. हाल के दिनों में कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. इस कारण प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गयी है.
बढ़ गयी कनकनी
19
डिग्री सेल्सियस रहा बुधवार का अधिकतम तापमान
06
डिग्री सेल्सियस रहा बुधवार का न्यूनतम तापमान
अगले कई दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
दिन के 12 बजे तक छाया रहा कोहरा
पहाड़ी व मैदानी भाग में स्थिति और भी खतरनाक
पछुआ हवा बढ़ा रही है कंपकपी
बुजुर्ग कह रहे 10 साल बाद ऐसी ठंड पड़ी है