चार सूत्री मांगों को लेकर साधनसेवी लामबंद
गोड्डा : जिला बीआरपी सीआरपी संघ की बैठक बुधवार को जिला साधनसेवी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री शुक्ला ने जिले के साधनसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार साधनसेवियों को हटाना चाहती है.
परियोजना की मनमानी से चार हजार परिवार भूखों मरने के कगार पर हैं. चार हजार साधनसेवी हटाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी साधनसेवियों को हटाने के लिये सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, हमे हमारा हक मिले श्री शुक्ला ने आक्रोशित होकर कहा कि परियोजना कर्मियों का मानदेय दो बार बढ़ा दिया गया है. जबकि साधनसेवियों को महीनों से भुगतान नहीं किया गया है.
साधनसेवी आंदोलन के मूड में श्री शुक्ला ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर साधनसेवी 16 मई से आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि साधनसेवी आंदोलन के लिये तैयार रहे. उन्होंने कहा कि संघ का पुनर्गठन चार मई को कर दिया जायेगा. इसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मांगों को लेकर जोरदार तरीके से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष गणोश कुमार गौतम, विनय हलधर, अशोक पाल, आलोक चौधरी ने भी संबोधित किया. बैठक में स्नेहमय शांडिल्य, अनंत झा, कलानंद झा, मो नौशाद आदि उपस्थित थे.