गोड्डा नगर : डीएसइ अशोक कुमार झा के सेवानिवृत्ति के साथ ही जिले में प्राइमरी शिक्षा का स्तंभ कमजोर हो गया. सरकार के उप सचिव की ओर से डीइओ को डीएसइ कार्यालय का प्रभार लेने का आदेश दिया गया. इसे जिला का दुर्भाग्य ही कहिए कि डीइओ तीन जगह के चार्ज में है. जिला शिक्षा पदाधिकारी होने के अलावा साहेबगंज के प्रभार में थे ही,
अब एसएसए गोड्डा के प्रभार में है. दो नांव पर पैर रखने से आदमी के डूबने का खतरा बना रहता है. यहां तो उससे भी बढ़ कर कार्य हो गया है. तीन नाव की कस्ती में सवार पदाधिकारी के कारण शिक्षा की नींव कमजोर होने की बात गोड्डा जिला के बुद्धिजीवियों की ओर से कहा जा रहा है. सरकार को इस दिशा में जल्द कोई पहल करने की मांग शिक्षाविदों ने की है.