28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडे में बांटा गैस कनेक्शन, किया वनभोज

पोड़ैयाहाट : सोमवार की देर शाम सांसद निशिकांत दुबे पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव पहुंचे. मंडल अध्यक्ष रामजीवन साह की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय अटल बिहारी जयंती सह वनभोज में शिरकत किया. अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके श्री दुबे ने 10 बीपीएल परिवार के […]

पोड़ैयाहाट : सोमवार की देर शाम सांसद निशिकांत दुबे पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव पहुंचे. मंडल अध्यक्ष रामजीवन साह की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय अटल बिहारी जयंती सह वनभोज में शिरकत किया. अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके श्री दुबे ने 10 बीपीएल परिवार के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष के अलावा देवेंद्र सिंह, डब्ल्यू भगत, सदस्य परिवार कल्याण कुंदन लाल, अनुज कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार सुमन गुप्ता, अमित उपाध्याय, अविनाश चौधरी, मनोज कुमार, मिहिर महतो, पवन झा, गोपाल जायसवाल, सरैयाहाट के सोनी भगत, सुनील साह, गोपाल यादव, विजय सिंह आदि मौजूद थे.

मुद्रा लोन से खुलेंगे रोजगार के अवसर
मोटर ड्राइविंग स्कूल से क्षेत्र के युवाओं काे देश व विदेशों में रोजगार मिलेगा. अगर चाहें तो मुद्रा लोन के माध्यम से युवा अपना वाहन खरीद कर स्वयं का रोजगार कर सकते हैं, इंस्टीट्यूट काफी मदद करेगा. श्री दुबे ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनसे जुड़ी बातों को लोगों के बीच रखा. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश झा ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी के देश प्रेम, कवि हृदय एवं पत्रकार के रूप में राष्ट्र के लिये किये कार्यों के साथ सांसद श्री दुबे के भी विकास कार्यों को रखा. मंच संचालन पवन झा ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन ड्राइविंग स्कूल के संचालक एन के सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में स्कील डेवलपमेंट का मौका मिला है. 17 बैच में 510 लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने के लिये प्रयास किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से प्रो जयकांत ठाकुर, सर्वजीत झा, बास्की भगत, रविशंकर झा आदि मुख्य रूप से थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें