12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव खर्च पर आज देना होगा जवाब

गोड्डा : गोड्डा लोकसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों को अपने चुनावी व्यय का लेखा जोखा 21 अप्रैल को अंतिम रूप में जमा करना था. आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 21 अप्रैल को 16 में से पांच प्रत्याशी ने अपना चुनाव में व्यय का ब्योरा नहीं दिया. इन्हें नोटिस जारी कर […]

गोड्डा : गोड्डा लोकसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों को अपने चुनावी व्यय का लेखा जोखा 21 अप्रैल को अंतिम रूप में जमा करना था. आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 21 अप्रैल को 16 में से पांच प्रत्याशी ने अपना चुनाव में व्यय का ब्योरा नहीं दिया. इन्हें नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. 11 प्रत्याशियों ने व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसमें कुल 84 लाख 75 हजार 57 रुपया का खर्च प्रस्तुत किया गया है.

अंतिम तिथि को प्रस्तुत खर्च का ब्योरा देने वालों में भाजपा के निशिकांत दुबे द्वारा कुल 16,21,211, जेवीएम प्रदीप यादव द्वारा 20,74,345, कांग्रेस के फुरकान अंसारी द्वारा 24,24,833, मनराज द्वारा 3,77,888, आजसू के सुबोध प्रसाद द्वारा 6,54,416, गीता मंडल द्वारा 78,480, आप के जयशंकर झा द्वारा 2,15,980, मो जैनुल द्वारा 27060, टीएमसी के दामोदर सिंह द्वारा 47,779, मो नूर हसन द्वारा 31,534, महेंद्र मुमरू द्वारा 83,144, जदयू के राजबर्धन आजाद द्वारा 6,20,281, नवीनचंद्र झा द्वारा 1,34,750, निरंजन प्रसाद यादव द्वारा 27,396 मनोज कुमार राय द्वारा 25,450 व सुनील कुमार गुप्ता द्वारा 30,560 रुपये का लेखा प्रस्तुत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें