पथरगामा : पथरगामा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को महगामा की ओर से आ रही नयी सफेद रंग की कार कोयला लदी साइकिल को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे स्थित खजूर के पेड़ से टकरा गयी. खजूर के पेड़ में टकराने से कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार पर सवार मुकेश कुमार उम्र 26 वर्ष कुरमन निवासी, मो नदीम उम्र 26 वर्ष फसियाडंगाल निवासी व मिलन सिंह उम्र 22 वर्ष लोहियानगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ जयश्री ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि सभी घायल महगामा से वापस गोड्डा लौट रहे थे. इधर घटना के बाद पथरगामा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया.