गोड्डा : गोड्डा विधायक अमित मंडल मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिले. विधायक ने मंत्री से कहा शहर को खूबसूरत बनाने के लिए सुगम यातायात, ड्रेनेज सिवेज, सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था की जाय. उन्होंने यह भी कहा कि फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाय ताकि उनकी रोजी रोटी सलामत रह सके. कहा नगर में 200 सीटेड नगर भवन बनाया जाय. साथ ही अडाणी पावर प्लांट, इसीएल, दो एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सीएसआर के तहत राशि उपलब्ध करायी जाय.
इस पर मंत्री ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है. विधायक ने यह भी कहा कि फिलहाल नगर विकास विभाग ने बस स्टैंड को खूबसूरत बनाने के लिए 23 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. जहां बस स्टैंड है वहीं रहना चाहिए. इस मामले में भी वे बुधवार को मंत्री से बात करेंगे