28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध सुरंगों को बंद करे इसीएल

एसपी ने भोड़ाय भादो टोला व नीमा का किया भ्रमण, इसीएल को दिया निर्देश बोआरीजोर : गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को भोड़ाय भादो टोला व नीमा मौजा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान एसपी श्री सिंह ने प्रभावित परिवार को हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया. बड़ा भोड़ाय की समस्या को […]

एसपी ने भोड़ाय भादो टोला व नीमा का किया भ्रमण, इसीएल को दिया निर्देश

बोआरीजोर : गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को भोड़ाय भादो टोला व नीमा मौजा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान एसपी श्री सिंह ने प्रभावित परिवार को हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया. बड़ा भोड़ाय की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने राजमहल परियोजना के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के लिये पुनर्वास स्थल पर बेहतर सुविधा मुहैया कराये जाने को कहा. तभी जाकर रैयतों का विस्थापन किया जाना संभव है. कहा : बेहतर सुविधा देने से उत्पन्न गतिरोध समाप्त हो सकता है. इसके अलावे एसपी श्री सिंह ने इसीएल के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि जिस साइट से अब कोयला नहीं निकल रहा है
उस साइट को बंद कर दें. ताकि अवैध कोयले का उठाव सुरंगों से नहीं हो सके. इसके अलावे नीमा मौजा के लोगों ने भी एसपी से अपनी समस्याओं को रखा. इसीएल के अधिकारियों ने भी जमीन संबंधी पक्ष पुलिस कप्तान के समक्ष रखा. बताया कि कानून के दायरे में रहकर काम किया जा रहा है. इस दौरान राजमहल परियोजना के प्रबंधन जीएम आइसी अरुण कुमार झा सहित एस के राव जाधव, डीएसपी आर के मित्रा,थाना प्रभारी मनोहर करमाली आदि थे.
पुनर्वास स्थल पर बेहतर सुविधा सुनिश्चित हो
मेहरमा व बलबड्डा थाना का भी किया निरीक्षण
वहीं ललमटिया में निरीक्षण किये जाने के बाद एसपी श्री सिंह सीधे मेहरमा व बलबड्डा थाना भी पहुंचे. एसपी द्वारा दोनों थाने के भवनों को देखकर दुख व्यक्त किया गया. थानेदारों से भवनों के निर्माण के बारे में पूछा गया. इस पर दोनों थाना प्रभारियों ने कहा कि जमीन नहीं रहने के कारण अब तक थाना भवन का निर्माण नहीं किया जा सका है. इसके अलावे पुलिस कप्तान ने बिहार झारखंड सीमा पर कड़ी चौकसी लगाये जाने को कहा. किसी भी हाल में साइकिल पर कोयले की चोरी को बंद करने को कहा. साथ ही लंबित मामले के निबटारे का भी निर्देश दिया. इस दौरान मेहरमा थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें