गोड्डा : पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है. दिन में तपती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस गरमी के कारण ताल तलैया भी सूखते जा रहे हैं. शहरी व ग्रामीण इलाकों में भीषण जल संकट छा गया है. इलाके में हो रही अगलगी की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं.
ठंडे पेय पदार्थो व तरबूज की बिक्री भी खूब हो रही है. दूसरी ओर गरमी से राहत दिलाने के लिए पंखों व एसी का डिमांड भी बढ़ गया है. बढ़ती गरमी के कारण लोग सुबह में ही जरूरत का काम कर दोपहर अपने घर लौट जाते हैं. दोपहर एक बजे से चार बजे तक शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कें सुनसान हो जाती है.