24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के शव को बाइक से ले जाने के मामले की होगी जांच

गोड्डा : अस्पताल से एक पिता द्वारा बेटी के शव को बाइक पर लाद कर घर ले जाने के मामले को लेकर जिले के उपायुक्त गंभीर हो गये हैं. शनिवार को डीसी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि इस मामले की पूरी न्यायिक जांच होगी. उधर इसकी जांच के लिए एसडीओ व एसडीपीओ दोनों […]

गोड्डा : अस्पताल से एक पिता द्वारा बेटी के शव को बाइक पर लाद कर घर ले जाने के मामले को लेकर जिले के उपायुक्त गंभीर हो गये हैं. शनिवार को डीसी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि इस मामले की पूरी न्यायिक जांच होगी. उधर इसकी जांच के लिए एसडीओ व एसडीपीओ दोनों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. क्या मामला है, किस परिस्थिति में बच्ची को लेकर उसके पिता अस्पताल आये थे, कब आये, मौत कब हुई, अस्पताल के रजिस्टर में क्यों नहीं दर्ज हुआ, किस परिस्थिति में बच्ची को बाइक पर लाद कर उसके पिता अस्पताल से गये इसकी पूरी गहन जांच हो रही है. बिना जांच रिपोर्ट आये कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हां रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होंगे उनपर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

सोलर लाइट खरीद की होगी जांच
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जितने भी पंचायतों में सोलर लाइट खरीदे गये हैं उनकी जांच की जा रही है. डीडीसी जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद इसमें कार्रवाई होगी. साथ ही कहा कि सोलर लाइट की जो भी खरीद होगी वह अब जेरेडा से होगी. दूसरी कंपनियों के सोलर लाइट को नहीं खरीदा जा सकेगा.
हर वंचित को मिलेगा लाभ
धान की खरीदारी के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि धान क्रय करने का आदेश दिया गया है. धान क्रय केंद्र किसानों के धान की खरीदारी करेंगे. उपायुक्त ने उज्वला गैस योजना, सहित अन्य लक्ष्यों को पूरा किये जाने पर बल दिया. बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना के सर्वे के अनुसार इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जो छूटे हुए तथा योग्य हैं उनका भी नाम दिया जायेगा. लेकिन इसके लिये भारत सरकार का मार्गदर्शन लेना होगा. इस पर आज चर्चा की जायेगी. इसके अलावे उपायुक्त ने बालू आदि के अवैध खनन को रोकने, सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रावधानों के तहत वाहनों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी. मौके पर डीपीआरओ रवि कुमार थे.
डीसी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
कहा : पूरे मामले में क्या हुआ है एसडीओ व एसडीपीओ कर रहे जांच
जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी
जांच रिपोर्ट के पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी
अगले वर्ष फरवरी में शिक्षकों का स्थानांतरण
शिक्षकों के पोस्टिंग व स्थानांतरण के सवाल पर भी उपायुक्त ने कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है. आने वाले फरवरी माह में अभी और भी शिक्षकों का स्थानांतरण होगा. साथ ही विभाग को शिक्षकों के मामले में जांच करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें