गोड्डा : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने दो माह पूर्व गोड्डा के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप को देखते हुए कार्रवाई की थी. छह माह पूर्व की गयी कार्रवाई के बावजूद दोनों शिक्षक आज भी अपने पद पर यथावत है. दोनों शिक्षक गोड्डा मवि बालक व महगामा मवि बालक के सचिव सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी के पद पर हैं.
Advertisement
छह माह पूर्व कार्रवाई कर भूल गया विभाग
गोड्डा : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने दो माह पूर्व गोड्डा के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप को देखते हुए कार्रवाई की थी. छह माह पूर्व की गयी कार्रवाई के बावजूद दोनों शिक्षक आज भी अपने पद पर यथावत है. दोनों शिक्षक गोड्डा मवि बालक व महगामा मवि बालक के सचिव सह […]
क्या है मामला : आरडीडी के पत्रांक 686 के दिनांक 27 मार्च 17 को गोड्डा मध्य विद्यालय बालक के सचिव सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी विजय मंडल एवं महगामा मध्य विद्यालय बालक के सचिव सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी शिवनारायण साह के खिलाफ शिक्षक संघ की ओर से लगाये गये गंभीर आरोप को देखते हुए कार्रवाई की गयी थी. शिक्षकद्वय पर शिक्षकों को भयादोहन व शोषण करने के आरोप में निकासी व व्ययन पदाधिकारी के पद से मुक्त किया गया था.
कार्रवाई के बाद पत्र की प्रति डीएसइ गोड्डा को भी प्रेषित की गयी थी. पत्र में डीएसइ को संबंधित निकासी व व्ययन पदाधिकारी के टैग में पड़ने वाले विद्यालयों के शिक्षक को परेशानी ना हो इसके लिये दूसरे शिक्षकों को निकासी व व्ययन का प्रभार दिये जाने का निर्देश था. आरडीडी ने इस बात का भी निर्देश दिया था कि 31 मार्च तक उनके कार्यालय में टैग स्कूल व शिक्षकों की सूची भी उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें. इधर संघ की ओर से जानकारी दी गयी है कि आरडीडी के निर्देश के बावजूद अब तक संबंधित शिक्षक पद पर बने हैं.
” पुराना मामला है, बगैर जानकारी के बताना मुश्किल है. शनिवार को पूरी फाइल देखने के बाद ही जानकारी देना संभव हो पायेगा.
अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.
अब भी डटे हैं दोनों शिक्षक अपने पद पर
शिक्षक शिवनारायण साह एवं विजय मंडल के खिलाफ शिक्षक संघ ने भयादोहन का लगाया था आरोप
महगामा मवि बालक के शिवनारायण साह एवं गोड्डा मध्य विद्यालय बालक के विजय मंडल को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पद से 27 मार्च 17 को आरडीडी ने किया था मुक्त
टेक विद्यालयों की सूची भी सौंपने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement