बड़ी खबर . दो साल से गोड्डा पुलिस को थी तलाश
Advertisement
कुख्यात कासिम गुजरात से गिरफ्तार
बड़ी खबर . दो साल से गोड्डा पुलिस को थी तलाश गोड्डा : लंबे समय बाद सड़क लूटकांड का सरगना मो कासिम को गोड्डा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दर्जनों लूटकांड में मो कासिम मुख्य आरोपित था. दो […]
गोड्डा : लंबे समय बाद सड़क लूटकांड का सरगना मो कासिम को गोड्डा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दर्जनों लूटकांड में मो कासिम मुख्य आरोपित था. दो वर्षों से इसकी तलाश थी पुलिस को. एसपी श्री सिंह ने कहा कि कासिम ने बीते वर्ष 2016 के अक्तूबर माह में मवेशी व्यापारी से कुल 3.67 लाख लूट ली थी. ललमटिया थाना कांड संख्या 93/16 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मो कासिम के साथ अन्य छह अन्य ने भी लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. कासिम राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुसबिल्ला गांव का रहने वाला है. लेकिन सुंदरपहाड़ी सहित ललमटिया, बोआरीजोर आदि थाना क्षेत्रों में लूटकांड के कई मामले को उसने अंजाम दिया है.
टीम गयी थी गुजरात
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अपराधी मो कासिम को पकड़े जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा महगामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में पुअनि सुरेंद्र ठाकुर, सअनि संचू उरांव, सअनि प्रभात कुमार सिंह, आरक्षी मो अफसर हुसैन व आरक्षी चंदन कुमार सिंह को टीम में शामिल किया गया था. इस टीम को गुजरात भेजा गया था. पुलिस ने इस मामले में लूट की दो बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है.
पुरस्कृत किये गये एसडीपीओ व ललमटिया थाना प्रभारी
एसपी श्री सिंह ने अविलंब ही महगामा एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा,थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुअनि सुरेंद्र ठाकुर, सअनि संचू उरांव,सअनि प्रभात कुमार सिंह, सहित आरक्षी चंदन कुमार सिंह व अफसर हुसैन को पुरस्कृत किया है.
दो बार चकमा देकर भागा था कासिम
कासिम अंसारी शातिर अपराधी है. पुलिस को दो बार चकमा देकर भाग चुका है. इसके पहले भी कुसबिल्ला गांव में कासिम के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस जब छापेमारी करनी पहुंची तो कासिम चकमा देकर भाग गया. इसके अलावे कासिम को पकड़ने के लिये जब पुलिस ने एक बार और भी छापेमारी की तो ग्रामीणों ने पुलिस को ही खदेड़ दिया था. कई पुलिसकर्मियो को चोटें भी आयी थी. यह पुलिस के लिये सिरदर्द बन गया था. पुलिस कई बार कासिम को पकड़ने की फिराक में थी. इस बार पुलिस को सफलता मिल भी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement