गोड्डा : कभी घर की दहलीज तक सिमटी गांव की बच्चियां अब पढ़ाई कर खेल की दुनियां में नाम रोशन कर रही है. पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय की दर्जनों छात्रा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा की बदौलत नेशनल एवं स्टेेट स्तर के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अब तो स्थिति ये है कि गोड्डा जिला से शहरी क्षेत्र में रहने वाली बच्चियों को पीछे छोड़ रही है. कोई भी खेल हो कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है.
यहां तक छात्रा खिलाड़ियों ने पदक तक जीत लिया है. छात्रा मनीषा कुमारी व मिनी पावरिया ने हाल में ही कुश्ती खेल में पदक जीत कर कस्तूरबा विद्यालय सहित अपना नाम रोशन किया है. मिनी पावरिया कबड्डी खेल में भी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करती है. गोड्डा की ही सबनम कुमारी ने नेेटबाॅल, कुश्ती, सबिता कुमारी ने नेटबाॅल, फुटबाॅल, प्रियांसु कुमारी ने कबड्डी, नेटबाॅल, पूजा कुमारी ने नेटबॉल, खो-खो, रीमा सोरेन ने फुटबॉल, नेटबाॅल, मोनिका कुमारी ने फुटबाॅल, कुश्ती, हीना कुमारी ने नेटबाॅल, साहिबा खातून ने कुश्ती खेल में अपनी पहचान जिले में बनायी है.
यहां की खेल व शारीरिक शिक्षिका लीना सोरेन द्वारा छात्राओं को खेल में बढ़िया प्रदर्शन कराने को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करती है. जबकि वार्डन स्नेह लता कुमारी की ओर से बच्चियों के पढ़ाई में बेहतर रिजल्ट करने के साथ खेलकूद व व्यवहारिक गतिविधियों में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.